कुचामन सिटी (नागौर).जिले के कुचामन वृत्त के चितावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार चितावा थाना क्षेत्र के हुडील करणपुरा मार्ग पर बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि बस में कोई यात्री नहीं था. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुकनवाली सीएचसी पहुंचाया.
पढ़ें-Road accident in Jaipur : बारातियों से भरी बस दूसरी बस से टकराई, 6 से अधिक घायल
चितावा थाना प्रभारी हरिराम जाजुंदा ने बताया कि कुकनवाली अस्पताल में जगदीश निवासी लालास का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सीकर रेफर कर दिया गया. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल विकास निवासी करणपुरा और सुरजीत की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों के शवों को कुकनवाली सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. हरिराम ने बताया कि जगदीश निवासी लालास ने सीकर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आज गुरुवार सुबह परिवार की मौजूदगी में कुकनवाली सीएएचसी मोर्चरी परिसर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि परिजनों ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ एक रिपोर्ट दी है, जिसमें बस चालक की लापरवाही से यह हादसा होना बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शहनाई बजने से पहले ही पसरा मातम
मृतक विकास के पिता लक्ष्मणराम ने बताया कि मेरा बेटा बुधवार को अपने भाईयों के साथ जयपुर से अपनी बहन की शादी में आ रहा था. घर से महज एक किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ, जिसमें विकास की मौत हो गई. गाड़ी में 3 लोग थे, जिसमें भांजा सुरजीत भी था उसकी भी मौत हो गई. सभी साथ में जयपुर से गांव नेहरू नगर हुडिल शादी में आ रहे थे. विकास अपने भाई के साथ जयपुर में पढ़ाई करता था. वहीं, जगदीश अपने परिवार में एक ही लड़का था और इसके 4 लड़कियां और 1 छोटा लड़का है.