कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के इंद्रपुरा के पास में भीषण सड़क हादसा हुआ है. डीडवाना की तरफ से जा रहे ट्रेलर ने मिठड़ी की तरफ से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायल को एंबुलेंस की सहायता से डीडवाना शहर के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने महिला के शव मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें-दौसा में बाइक पर जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
क्रेन की मदद से निकाला शव : एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक मृत व्यक्ति का शव गाड़ी में ही फंसा रहा, जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक के शव को क्रेन की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों मृतक और घायल चुरू जिले के निवासी हैं. घायल की पहचान शरीफ के रूप में की गई है और मृतकों की पहचान फरहान व समीना के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.