राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Didwana Road Accident : बजरी से भरे डंपर ने 2 लोगों को कुचला, 1 की मौत... - बजरी से भरे डंपर ने 2 लोगों को कुचला

नागौर के डीडवाना में हाईवे के पास एक बजरी से भरे डंपर ने 2 लोगों को कुचल (Road Accident in Didwana) दिया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Dumper Crushed 2 People in Didwana
Dumper Crushed 2 People in Didwana

By

Published : Oct 3, 2022, 3:33 PM IST

डीडवाना (नागौर). नागौर हाईवे पर केराप गांव के पास बजरी से भरे एक डंपर ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक (Road Accident in Didwana) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

खुनखुना थानाधिकारी गोमाना राम ने बताया कि घटना केराप गांव के पास की है. सोमवार को गोशाला में कार्यरत भैरूराम मेघवाल और सुरेश बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान बजरी से भरा एक डंपर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया. हादसे में भैरूराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुरेश घायल हो गया. हादसे के बाद एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है

पढ़ें. Road Accident in Alwar: डंपर ने महिला को मारी टक्कर, ग्रामीणों के किया सड़क जाम

आरोप है कि डंपर चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण हादसा हुआ. सूचना पर खुनखुना पुलिस मौके पर पहुंची और (Dumper Crushed 2 people at Nagaur Highway) डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details