नागौर. जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर प्रदेश के 21 जिलों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने यह सूची जारी की है.
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और रालोपा की जिला प्रमुख व प्रधान के निर्वाचन में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले दावेदारों से आवेदन भी लिए गए हैं.
पुखराज गर्ग ने बताया कि उपाध्यक्ष जगदीश लांबा को भीलवाड़ा, उदाराम मेघवाल व राजूराम खोजा को बाड़मेर व भागीरथ नैण को पाली, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को नागौर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी को टोंक व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी को अजमेर का पर्यवेक्षक बनाया गया है. जबकि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरके मेहर व रामनारायण जांगू को जैसलमेर, प्रदेश मंत्री प्रताप आंजना को जालोर, विजयपाल बेनीवाल को बीकानेर, हेमंत विजय को राजसमंद, कालूराम जाट को प्रतापगढ़ व उदयपुर, प्रदेश महामंत्री शंकर नारोलिया को बूंदी, छुट्टन यादव को सीकर, रोहित गुर्जर को डूंगरपुर व चित्तौड़गढ़ व डॉ. विवेक माचरा को चूरू का पर्यवेक्षक बनाया गया है.
पढ़ें:जयपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज अपने ही घर में चित्त, देखिए खास रिपोर्ट..
इसी तरह रमेश जाजुंदा को झालावाड़ व राजपाल चौधरी तथा सलीम अली को हनुमानगढ़, मनीष चौधरी व प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना को झुंझुनू का पर्यवेक्षक बनाया गया है. साथ ही पार्टी ने नागौर की पंचायत समितियों के प्रभारियों के नाम की घोषणा की थी. इसके साथ ही रालोपा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए झालावाड़ और बूंदी के जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा भी की गई है. सुमित चौधरी को झालावाड़ जिलाध्यक्ष और जितेंद्र चौधरी को बूंदी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.