रियाबड़ी (नागौर). जिले का एक ऐसा इलाका जो अवैध बजरी माफिया का गढ़ माना जाता है. आखिर क्यों वहां बजरी खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि किसी भी सरकारी विभाग का अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचता है. इस क्षेत्र की सड़कों पर 24 घंटे अवैध बजरी से भरे डंपर दौड़ते रहते हैं.
रियाबड़ी उपखंड मुख्यालय बजरी खनन माफियाओं का हॉट स्पॉट बन चुका है. इस मामले में बजरी के लीजधारक भी पीछे नहीं हैं. कानून और नियम कायदे को ताक पर रखकर खनन स्थल कागजों में कहीं और वास्तविक खनन कहीं चरागाह कभी सरकारी भूमि तो कुछ लीजधारक खातेदारी भूमि से बजरी का खनन कर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं बजरी से भरे ट्रकों के धर्मकांटा वजन में भी धांधली करने का लीजधारकों ने तोड़ निकाल लिया है. इस तरह ओवरलोड वाहनों में बजरी का परिवहन करवाकर जबरदस्त चांदी कूटी जा रही है.