राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः प्रथम चरण के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित - rajasthan news

नागौर में पंचायत चुनाव 2020 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. वहीं प्रथम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को नागौर केबीआर मिर्धा कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी होगी.

Nagaur news, rajasthan news , समीक्षा बैठक आयोजित, नागौर में पंचायत चुनाव, प्रथम चरण के चुनाव
समीक्षा बैठक आयोजित

By

Published : Jan 15, 2020, 5:31 PM IST

नागौर.जिले भर में पंचायत चुनाव 2020 के तहत नागौर जिला प्रशासन की ओर से अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई. जिला परिषद सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पार्टी और सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे.

चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बता दें कि जिले में प्रथम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को नागौर केबीआर मिर्धा कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी होगी. प्रथम चरण के चुनाव में 633 मतदान केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं. ताकी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हो सके.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर में प्रथम चरण के लिए 136 ग्राम पंचायतों में 1 ग्राम पंचायत पर सरपंच निर्विरोध निर्वाचित चुना गया. अब 136 ग्राम पंचायतों के लिए 16 जनवरी कोबीआर मिर्धा कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी होगी.

पढ़ेंः जयपुर: Showroom में लगी आग, करीब 50 लाख का नुकसान

नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायत, जायल पंचायत समिति की 38, मोलासर की 27 ग्राम पंचायत, नावा की 24 ग्राम पंचायत, मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में मतदान दलों की रवानगी होगी और 17 जनवरी को मतदान होगा. वहीं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पार्टी की बैठक आयोजित की गई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details