नागौर.लॉकडाउन के बाद पहली बार जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर ने बढ़ते अतिक्रमण के मामले को लेकर चर्चा की. साथ ही जिला कलेक्टर ने तहसीलदार और एसडीएम को चेतावनी देते हुए अति शीघ्र मामलों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं आमजन की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई स्थानीय स्तर पर करने के भी आदेश दिए.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, लीज नवीनीकरण रजिस्टर संग्रहण और प्रतिबंध गोचर, अगोर की भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में कार्रवाई करने के आदेश दिए है. साथ ही एलआर एक्ट और एमएसीटी के प्रकरणों में त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है.