राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने JLN अस्पताल में बने ऑक्सीजन पार्क का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - rajasthan news

नागौर जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जेएलएन अस्पताल में बने आक्सीजन पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से संबंधित संघर्ष के अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

By

Published : May 14, 2021, 11:05 PM IST

नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जेएलएन अस्पताल में बने आक्सीजन पार्क का निरीक्षण किय. प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 से संबंधित संघर्ष के अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में उपचाररत मरीजों की कुशलक्षेम पूछी.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया, पीएमओ डा. शंकरलाल भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमित भौतिक व मानवीय संसाधन के बावजूद भी जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसके तहत जिला आक्सीजन कमेटी एवं बेड कमेटी द्वारा आक्सीजन व बेड की समुचित व्यवस्था के कार्यो की भी सराहना की. साथ ही कुचामन, डीडवाना व लाडनूं स्थित एसडीएच पर मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को सराहा.

पढ़ें-नागौर: सीएचसी स्तर पर व्यवस्था सुदृढ़ होने से जिला अस्पताल पर कोरोना मरीजों का दबाव कम

उन्होंने कहा कि महामारी की जंग में जनमानस का सहयोग भी अपेक्षित है. चिंताजनक स्थिति यह है कि आम नागरिक इस रोग से पीड़ित के बाद भी समय पर अस्पताल नही पहुंचते हैं, जिससे बीमारी के इलाज में देरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि जो किट प्रदान किया जा रहा है उन दवाइयों को लें, ताकि इस रोग से बचा जा सके.

जिला प्रभारी मंत्री ने जेएलएन स्थित कोरोना वाॅर रुम का निरीक्षण किया. इस दौरान वाॅर रुम में डाॅक्टरों व कार्मिकों द्वारा संचालित वीडियों काॅल द्वारा मरीजों को दिए गए परामर्श व सुझाव तथा कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी फीडबैक लिया.

इसके बाद प्रभारी मंत्री हरीश चौधरीं ने नागौर कलक्ट्रेट परिसर में जिला आक्सीजन व बेड कमेटी एवं डोर टू डोर सर्वे के लिए उतरदायी अधिकारियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिलेभर में कोरोना को लेकर वस्तुस्थिति का फीडबैक लेते हुए आगामी समय के लिए व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करने के सकारात्मक प्रयासों पर अमल करने की बात कही. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने चिकित्साधिकारियों से वार्ता करते हुए जिलेभर में वैक्सीनेशन व आईएलआई सर्वे पर जोर देते हुए सीएचसी स्तर की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details