राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: 10वीं कक्षा की बची हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा संपन्न... - rajasthan news

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण स्थगित की गई 10वीं बोर्ड के एक विषय की परीक्षा सोमवार 29 जून को संपन्न हुई. वहीं, 30 जून को गणित की परीक्षा आयोजित की जाएगी. नागौर के मकराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 407 बच्चों ने परीक्षा दिया. इस दौरान सभी बच्चों ने मास्क पहने रखा, साथ ही सभी छात्रों के हाथों को सैनिटाइज कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई.

मकराना में दसवीं की परीक्षा, nagaur news, board examination conducted in nagaur
दसवीं कक्षा की परीक्षा हुई संपन्न

By

Published : Jun 29, 2020, 5:40 PM IST

मकराना (नगौर). प्रदेश में लॉकडाउन लागू किए जाने के कारण बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में माध्यमिक बोर्ड के दसवींं कक्षा की परीक्षाएं बच गईं थी. जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सोमवार 29 जून से शुरू करवाया गया. लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत सोमवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. इस परीक्षा में मकराना क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं मंंगलवार को गणित की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ये पढ़ें: भीलवाड़ाः माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं शुरू, इन बातों का रखा गया खास ध्यान

बता दें कि दसवीं की परीक्षा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना सहित आस पास के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. परीक्षा हॉल में बैठने से पहले सभी विद्यार्थियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया. परीक्षा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य था. ऐसे में जो विद्यार्थी बिना मस्क लगाए परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे, उन्हें शिक्षकों ने मास्क भी उपलब्ध करवाए. साथ ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई.

ये पढ़ें:धौलपुरः कक्षा दसवीं की परीक्षा हुई शुरू, 29 जून को सामाजिक विज्ञान और 30 जून को गणित का पेपर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य और नोडल प्रभारी अधिकारी शारदा प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केन्द्र पर 420 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे. जिनमें से 13 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और 407 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं यहां पर एक सब केन्द्र की स्थापना भी की गई थी. इस सब केन्द्र पर 185 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. जबकि मुख्य केन्द्र पर 235 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details