राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संत कुशाल गिरी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, बदनामी के डर से खुदकुशी के प्रयास की संभावना - नागौर गौशाला

कुछ दिन पूर्व ही नागौर गो चिकित्सालय में कार्यरत एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसे संदिग्ध माना गया था. अब दुष्कर्म के मामले सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

दुष्कर्म के आरोप के बाद बिगड़ी महामंडलेश्वर कुशाल गिरी की तबीयत

By

Published : Apr 19, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 6:47 PM IST

नागौर.जिला मुख्यालय पर स्थित गौ चिकित्सालय का संचालन करने वाले संत कुशाल गिरी के खिलाफ देर रात्रि सदर थाना में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा गो चिकित्सालय में काम करने वाली एएनएम की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद जब पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा था तभी कुशाल गिरी की तबीयत बिगड़ने से उन्हें नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि बदनामी के डर से कुशाल गिरी ने खुदकुशी का प्रयास किया है जिसके बाद गंभीर अवस्था में नागौर से जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

वीडियोः रेप के आरोप लगने के बाद बिगड़ी कुशाल गिरी की तबीयत

नागौर के अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि गिरी के मुंह से झाग निकल रहे थे. ऐसे में इस बात अंदेशा जताया जा रहा है कि कुशाल गिरी ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना अधिकारी सहदेव चौधरी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

थाना अधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया गौ चिकित्सालय में कार्यरत एक पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह रात्री में अपने कमरे में सो रही थी तभी कुशाल गिरी ने दरवाजा खुलवाया और कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की. पीड़िता के मुताबिक आरोपी कुशाल गिरी ने उसके साथ बलात्कार किया. इस मामले की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि गौ चिकित्सालय में यह दूसरा संदिग्ध मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले एक युवती जो अस्पताल में कार्यरत थी. देर रात्रि ड्यूटी समाप्त करके घर लौट रही थी. उसी दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मृतका की मौत के मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है, उसकी मौत भी संदिग्ध मानी जा रही थी. अब दूसरी मामला वहां कार्यरत एक एएनएम के साथ दुष्कर्म का सामने आया है.

Last Updated : Apr 19, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details