नागौर. जिले में 15 मार्च को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट का पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का ऑनलाइन रेंडमाइजेशन हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत वार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के नंबर के अनुसार अलग अलग किया गया.
पंचायत चुनावें के लिए EVM मशीनो का हुआ रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि, खींवसर, मकराना, कुचामन और डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होने हैं. पोलिंग सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की प्रशिक्षण का काम के साथ आज दूसरे चरण का ऑनलाइन रेडमाइजेशन हुआ. इन ग्राम पंचायतों में पंचायत राज चुनाव शांतिपूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से करवाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
उन्होने कहा कि, कुचामन की 31 ग्राम पंचायतों, मकराना की 23 ग्राम पंचायतों, खिवसर की 32 ग्राम पंचायतों और डीडवाना की 2 ग्राम पंचायतों में चुनावों के साथ इस बार 88 ग्राम पंचायतों के लिए 382 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 988 वार्ड पंचों के बीच चुनाव करवाए जाएंगे.
पढ़ें.राजस्थान में नहीं MP जैसी स्थिति, लेकिन कांग्रेस को इन 3 बातों का रखना होगा ध्यान
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बैठक में अधिकारियों को चुनाव को चैलेंज के रूप में लेने और मिशन मोड पर काम करने की हिदायत दी है. इस बैठक में एसडीएम सहित जिले के निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारी और राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बता दें कि, इस बार 88 ग्राम पंचायतों के लिए 382 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 988 वार्ड पंच के चुनाव भी 15 मार्च को होंगे. मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च 2020 को होगी.