कुचामनसिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट 3 दिसम्बर को यानी कल रविवार को सामने आ जाएगा. अब सबकी नजरें परिणाम पर टिकी हुई है. जैसे ही निर्वाचन विभाग ने एग्जिट पोल से प्रतिबंध हटाया, तो तुरन्त एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. विभिन्न सर्वे एजेंसियों में किसी में भाजपा तो किसी में कांग्रेस को बढ़त बता रहे हैं. वहीं किसी ने दोनों ही पार्टी को कांटे की टक्कर बता रहा है. डीडवाना कुचामन जिले की पांच सीटों में तीन पर कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही है, तो दो पर भाजपा को जीत दिलाई जा रही है.
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में 25 नवम्बर को मतदान हुआ था. फिलहाल सभी के लिए एग्जिट पोल अलग-अलग आ रहे हैं. इससे सभी कंफ्यूज हैं. असली परिणाम तो 3 दिसम्बर को मालूम चलेगा. हालांकि एग्जिट पोल से पार्टियों को एक संकेत मिल जाते हैं. डीडवाना कुचामन जिले की बात करें, तो दो सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, जबकि दो सीट कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है और एक भाजपा के कब्जे में आती दिखाई दे रही है. बहरहाल यह जनता का रूझान है.
बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने किए दावे पढ़ें:उदयपुर जिले में सबसे पहले इन विधानसभा सीटों पर आएंगे परिणाम
इनका कहना है:कांग्रेस महिला नेता एवं नगर परिषद मनोनीत पार्षद पूजा सोनी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है. मुख्य सर्वे एजेंसियों ने कांग्रेस में बढ़त बताई है. निश्चित रूप से स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन रही है. अबकी बार राज नहीं, रिवाज बदलेगा और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. निश्चित रूप से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
भाजपा कायकर्ता व पूर्व पार्षद बरखा रानी पाटनी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. यह विभिन्न मीडिया व अन्य एग्जिट पोल में सामने आ गया है. भाजपा के पक्ष में लोगों ने विश्वास जताते हुए मतदान किया है. कांग्रेस ने राजस्थान के विनाश में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता ने इसे पहचान लिया और राजस्थान के विकास पहचान के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है.
डीडवाना कुचामन की 5 सीटों पर मतगणना पढ़ें:नागौर में मतगणना की तैयारियां पूरी, मेड़ता और डेगाना की काउंटिंग में लगेगा सबसे अधिक समय
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान ने कहा कि राजस्थान में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बन रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए शानदार कार्य किए है. जनता ने भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर दोबारा विश्वास जताया है. भाजपा के युवा नेता और खारिया पंचायत के सरपंच देवीलाल दादरवाल ने कहा कि मतदान पूर्ण होने पर एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है.
पढ़ें:मेवाड़ की इन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, भाजपा-कांग्रेस की बागियों पर नजर
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन के विरोध में वोट किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं पर और राजस्थान के विकास के विजन पर विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद. भाजपा ने तो पहले ही बता दिया था कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल ने इस बात पर मोहर भी लगा दी है.