नागौर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की नागौर शाखा ने सोमवार को प्रांतीय आह्वान पर जिला मुख्यालय पर शिक्षकों की लंबित मांगों और प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षकों ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुन राम लोमरोड ने बताया कि, मुख्य सचिव के आदेश के बाद विभिन्न जिलों में बीएलओ को वन नेशन वन राशनकार्ड और आधार नम्बर सीडिंग के काम में लगाया गया है. जबकि, 80 फीसदी बीएलओ शिक्षक हैं. ऐसे में संघ ने सरकार से शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्ति देने की मांग की है. अगर सरकार इन मांगों को जल्द नहीं मानती है तो, प्रदेश के सभी शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे.