नागौर. प्रदेश में 17 अप्रैल को 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर रविवार को आरएलपी पार्टी ने 2 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सहाड़ा से समाजसेवी बद्री लाल जाट और राजसमंद से प्रहलाद खटाना को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सुजानगढ़ सीट के लिए देर रात तक पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा करेगी.
RLP ने 2 विधानसभा सीटों के लिए घोषित किए नाम पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से जमीनी स्तर पर सर्वे और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. रूप लाल जाट के भाई बद्री लाल जाट को RLP ने टिकट दिया है. रूप लाल जाट भाजपा से 2018 में चुनाव लड़ा था, उन्होंने इस बार भी भाजपा से दावेदारी जताई थी लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी
बता दें, भाजपा ने डॉक्टर रतनलाल जाट को प्रत्याशी बनाया है. बेनीवाल ने कहा कि इस बार आरएलपी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव की जिम्मेदारी को संभालेगा. पार्टी इस बार व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आरएलपी पार्टी कांग्रेस और भाजपा मुक्त राजस्थान के मिशन को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है और इस बार के उपचुनाव में भी आरएलपी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.