जैसलमेर @ 10.01 pm
- पुलिस स्पेशल टीम की कार्रवाई
- 3 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- इंस्पेक्टर कांता सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
- आरोपी जीवनदान को गांधी कॉलोनी इलाके से पकड़ा
- 70 हजार से अधिक बताई जा रही स्मेक की बाजार कीमत
दौसा @ 9.22 pm
- दो कैदियों ने प्रहरी पर किया हमला
- वर्दी फाड़कर दी जान से मारने की धमकी
- प्रहरी के लाइन में लगाना गुजरा कैदियों को नागुहार
- दिनेश मीणा व हरीसिंह ने किया प्रहरी को घायल
- हरिसिंह आर्म एक्ट मामले मे हैं विचाराधीन
- प्रहरी गुरूदयाल मीणा का राजकीय चिकित्सालय में करवाया उपचार
- उपकारगृह कौलाना मे खिड़कियों के भी तोडे़ शीशे
- बसवाथाने में करवाया मामला दर्ज
कोटा @ 8.56 pm
- संविधान रक्षा रैली पहुंची कोटा
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा लेकर आए रैली
- शहीद स्मारक पर सिन्हा ने चढ़ाए पुष्प
- आज कोटा में ही रात्रि विश्राम का है कार्यक्रम
- कल कोटा में निकलेगी रैली
भरतपुर @ 8.06 pm
- नदबई क्षेत्र के बैलारा गांव में सरपंच पद के चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट और पथराव
- एक पक्ष के 11 लोग हुए घायल
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को किया काबू
- घायलों को एंबुलेंस से नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया भर्ती
- तीन हुए गंभीर रूप से घायल
- 22 जनवरी को नदबई क्षेत्र में होने वाला है मतदान
जयपुर @ 7.56 pm
- प्रदेश की शूटर अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
- सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी बधाई
- ऑस्ट्रिया में चल रहे मेयटन कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जीता पदक
जयपुर @ 6.58 pm
- 40 आरएएस अधिकारियों की होगी मिड कैरियर ट्रेनिंग
- सीएम की बजट घोषणा की अनुपालना में ट्रेनिंग
- 27 से 31 जनवरी तक होगी ट्रेनिंग
जयपुर @ 5.34 pm
- आईपीएस दीपक यादव जाएंगे केंद्र में
- 4 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे केंद्र में
- राज्य सरकार ने दी मंजूरी
जयपुर @ 4.59 pm
- साइबर क्राइम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- रतनगढ़ विधायक को झांसे में लेकर विधायक के परिचित से लाखों रुपए ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
- पुलिस ने अभिषेक रंजन और उसके साथी अजय विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार
- आरोपी अभिषेक रंजन भारतीय प्रशासनिक सेवा का पूर्व अधिकारी बन देता है ठगी की वारदातों को अंजाम
- फिलहाल पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
जयपुर @ 4.43 pm
- SMS अस्पताल से आज की सबसे अच्छी खबर
- अब ब्लड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा मरीजों को
- ब्लड बैंक में कल से ही लागू होगी नई व्यवस्था
- वार्ड स्टाफ ही अब ब्लड लाएगा ब्लड बैंक से
- वार्ड लेडी को दी जायेगी कल से ये जिम्मेदारी
- खून के दलालों पर अंकुश लगाने के लिए लिया गया बड़ा निर्णय।
- SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ डी.एस मीणा से जारी किए निर्देश।
जोधपुर @ 4.05 pm
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की कार्रवाई
- जोधपुर जिले के डांगियावास बाजार में की कार्रवाई
- संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान मिला अवैध अफीम
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक महिला और दो युवकों को किया गिरफ्तार
- टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 33 किलोग्राम अवैध अफीम किया बरामद
- पूछताछ में आरोपियों ने झारखंड से लाकर जोधपुर में अवैध अफीम की डिलीवरी करने की बात को किया कबूल
- फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आरोपियों से कर रही है पूछताछ
उदयपुर @ 4.03 pm
- उदयपुर के विनोद जैन का कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण
- जैन ने अपने बेटे का नाम रखा कांग्रेस जैन
- उदयपुर कांग्रेस आईटी सेल के कार्यकर्ता है विनोद जैन
जयपुर @ 4.02 pm
- SMS अस्पताल में फिर सामने आए खून के दलाल
- अस्पताल परिसर से धरे गए दो आरोपी
- मरीजो के परिजनों से साध रहे थे खून के लिए संपर्क
- दोनो आरोपी पुलिस चौकी में मौजूद