सियासी हमलों पर सचिन पायलट अपनाते हैं ये पॉलिसी... कुचामनसिटी/डीडवाना. परबतसर विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया और लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर ने अपने-अपने नामांकन भरे. इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दोनों की रैली में शिरकत की. इस दौरान सचिन पायलट ने उन पर हो रहे सियासी हमलों पर कहा कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष और राहुल गांधी कहा है कि माफ करो और आगे बढ़ो. मैं उसी लाइन पर चल रहा हूं.
इस दौरान सचिन पायलट के साथ एआईसीसी प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी उनके साथ रहे. नामांकन रैली में सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमले बोले. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 5 साल तक घरों में बैठी रही और जब चुनाव का वक्त आया तो जन आक्रोश रैली निकाल कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन जनता इस बार भाजपा की असलियत जान चुकी है.
पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : मुख्यमंत्री पद पर गहलोत के बयान का जवाब, सचिन पायलट बोले- चुनाव बाद कांग्रेस आलाकमान तय करेगा चेहरा
एक सवाल के जवाब में पायलट बोले कि हमारा कोई गुट नहीं है. उन पर हुए सियासी हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि मुझसे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कहा है कि माफ करो और आगे बढ़ो. मैं उसी लाइन पर चल रहा हूं. वहीं उन्होंने चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी जवाब दिया. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी भी पहले से यह सब घोषित नहीं करती है. बहुमत आने के बाद पार्टी आलाकमान तय करता है कि नेतृत्व कौन करेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई गुट नहीं है. केवल सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का गुट है.
पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट बोले- पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने वालों के भी मैंने नहीं रोके टिकट
कुचामनसिटी में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर की रैली में सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने किसानों को 13 महीनों तक प्रताड़ित किया। कई किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन भाजपा का दिल नहीं पसीजा. युवा और सेना के जवानों के नाम पर भी राजनीति की और अग्निपथ योजना से युवाओं के रोजगार का सपना तोड़ दिया. देश में नोटबंदी, जीएसटी से व्यापार की कमर तोड़ दी. पूरे देश में मंदिर, मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देशवासियों को आपस में लड़ाया जा रहा है.
परबतसर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया अपने समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष पर्चा दाखिल किया. गावड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 36 कौम की जनता मेरे साथ है. मैं 36 कौम के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में एक बार फिर उतरा हूं.