राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इन सीटों पर उलझी सियासी गणित, बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा-कांग्रेस का खेल

Rajasthan Election 2023, डीडवाना-कुचामन जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को भीतरघात का अंदेशा है. वहीं, भाजपा के लिए भी बागी खेल बिगाड़ रहे हैं. जिले में किस सीट पर क्या समीकरण बन रहे हैं, पढ़िए इस रिपोर्ट में...

political mathematics on didwana kuchamancity
डीडवाना-कुचामन जिले के सियासी समीकरण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 11:00 AM IST

कुचामन सिटी.राजस्थान विधानसभा चुनाव आगामी 25 नवम्बर को होने जा रहे हैं. प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार जोर-शोर से जारी है. चुनावी मैदान में दमखम दिखा रहे प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. डीडवाना-कुचामन जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में रोचक मुकाबले होने जा रहे है, यहां कुछ सीटों पर तो बागियों के खेल बिगाड़ने की संभावना है. जिले की पांचों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जहां अपनी ही पार्टी के नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं के भीतरघात से खतरा है तो वहीं भाजपा प्रत्याशियों को भी अन्दर ही अन्दर डर सता रहा है.

नावां और डीडवाना में ये हैं हाल : नावां से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक और राजस्थान सरकार में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी को उतारा है. दोनों के लिए ये चुनाव नया नहीं है, ऐसे में नावां हॉट सीट बनी हुई है. क्षेत्र में भीतर घात होने की भी संभावना जताई जा रही है. डीडवाना में कांग्रेस ने विधायक चेतन डूडी को एकबार फिर टिकट दिया है. उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व मंत्री यूनुस खान ने निर्दलीय ताल ठोकी है. उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. भाजपा ने यहां से जितेंद्र सिंह जोधा को उतारा है. ऐसे में यहां बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. यूनुस खान को भाजपा के बागी के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें :Rajasthan assembly Election 2023 : लाडनूं प्रत्याशी विधायक मुकेश भाकर बोले- कांग्रेस एकजुट है, भाजपा दिशाहीन पार्टी

परबतसर में कांग्रेस की मुश्किलें : परबतसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक रामनिवास गावड़िया का मुकाबला भाजपा के मानसिंह किनसरिया से है, लेकिन पार्टी के बागी और आरएलपी के प्रत्याशी लच्छाराम बडारड़ा कांग्रेस के लिए सिरर्दद का कारण बन गए. वे पूरे लाजमा और भारी दमखम के साथ जनता के बीच चुनावी प्रचार में जुटे हैं.

मकराना में चतुष्कोणीय मुकाबला : मकराना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी नागौर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन के सामने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमिता भीचर के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है, लेकिन यहां भी आरएलपी से अमराराम और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिम्मत सिंह राजपुरोहित मैदान में ताल ठोक चुके हैं, ऐसे में चतुष्कोणीय मुकाबला होने से यहां जितना नुकसान भाजपा को है, उससे कई ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी को हो सकता है, क्योंकि दोनों ही अन्य प्रत्याशी एससी-एसटी और कांग्रेस के वोट तोड़ सकते हैं. लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी करण सिंह के सामने वर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर चुनावी मैदान में हैं, लेकिन यहां बसपा से नियाज मोहम्मद उतरे हैं, जो की कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें :पीपल्दा में कांग्रेस और भाजपा के दो नए चेहरों के बीच मुकाबला, जानें इस सीट पर क्या हैं सियासी समीकरण

कहां किस दल का बागी :

  1. परबतसर से कांग्रेस के बागी लच्छाराम
  2. मकराना से भाजपा के बागी हिम्मत सिंह राजपुरोहित व अमराराम
  3. डीडवाना से भाजपा के बागी यूनुस खान
  4. लाडनूं से कांग्रेस के बागी नियाज मोहम्मद
Last Updated : Nov 17, 2023, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details