मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नागौर दौरा नागौर.राजस्थान के रण में चुनाव प्रचार परवान पर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को नागौर के डेगाना के दौरे पर रहे. यहां सीएम ने डेगाना के भेरुन्दा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमत्री गहलोत ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही सीएम ने कहा-'आपस में प्यार मोहब्बत भाईचारा होना चाहिए, गरीब-गरीब होता जा रहा है और अमीर-अमीर होता जा रहा है, गरीब-अमीर के बीच की खाई कम होनी चाहिए.
डेगाना में करवाए 300 करोड़ के विकास कार्य:मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए डेगाना में हुए विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि क्षेत्र में तीन सौ करोड़ के विकास कार्य हुए हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तार से अपनी बातें रखीं. सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए, उसे हमने प्रमुखता से पूरा किया और राजस्थान की जनता को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राहत प्रदान करने काम किया है.
पढ़ें:Special : मोदी के मुखौटों से लेकर IPL बैलून तक, ये चुनावी प्रचार सामग्रियां हैं 'खास'
केंद्र सरकार पर साधा निशाना: सीएम गहलोत ने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज देश में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर दिनों दिन अमीर होते जा रहें हैं. हम सब को मिलकर गरीब अमीर की खाई को कम करना है. मुख्यमंत्री ने केंद्र की सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश में लोगो को आजीविका चलाने के लिए उन्हें फंड दिया जाए, इसके बाद ही हम विश्व गुरु बन सकते हैं.
काम के नाम पर वोट मांगा: डेगाना से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा ने भी अपने 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के नाम पर जन सभा मे मौजूद जन समूह को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की. जन सभा को वीरतेजा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रिछपालसिंह मिर्धा, डेगाना नगरपालिका अध्यक्ष मदन अटवाल, एडवोकेट शिवनाथ चौधरी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुण्डेल, जिला कांग्रेस जिला महासचिव मन्शीराम खिलेरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रुघाराम महिया, उघोगपति दुर्गाराम चोयल ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस सरकार की योजनाओं का बखान किया.