राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में किसानों का रेल रोको अभियान के तहत प्रदर्शन - रेल रोको अभियान

नागौर में गुरुवार को किसानों ने रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के अनुसार प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों किसान जिले के रेलवे स्टेशन और डीडवाना पहुंचे. जहां पर वे दोपहर 12 बजे तक पटरियों पर बैठे रहे.

Farmers Rail Stop Campaign
किसानों का रेल रोको अभियान के तहत प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2021, 5:32 PM IST

नागौर. जिले में गुरुवार को किसानों ने रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के अनुसार प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में किसान एकत्रित होकर नागौर रेलवे स्टेशन और डीडवाना पहुंचे और पटरियों पर बैठ गए. जिसके बाद किसान दोपहर 12 बजे तक पटरियों पर बैठे रहे.

किसानों का रेल रोको अभियान के तहत प्रदर्शन

इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि किसानों के रेल रोकने के आह्वान के तहत रेलवे भी सतर्क हो गया और स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

पढ़ें:परकोटे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस बना रही नई कार्य योजना

डवाना और नागौर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही डीडवाना और नागौर थाना पुलिस के जवान भी मुस्तैद कर दिए गए. हालांकि रेलवे की ओर से एहतियात बरती गई और ट्रेनों को नागौर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. इधर ट्रेनों को रोके जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्हें घंटो तक इंतजार करना पड़ा.

रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान

दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को प्रदेश में विभिन्न रेलवे स्टेशन पर किसान रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहुंचे. रेल रोको आंदोलन के तहत किसान जयपुर में पटरियों पर बैठ गए. इस दौरान 12 बजे से 4 बजे तक जो ट्रेन जिस स्टेशन पर थी, उसे वहीं रोक दिया गया. जयपुर में जगतपुरा, गांधीनगर और जयपुर स्टेशन हर जगह ट्रेन रुकी हुई थी. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुए इस आंदोलन के तहत किसान नेता नरेश मीणा ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले जयपुर के जगतपुरा में ट्रक रोका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details