नागौर. प्रदेश के राजस्व एवं नागौर जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नागौर दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आजादी दिलवाने वाले आंदोलनकारी, क्रांतिकारी और शहीदों ने ये अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि देश के हालात ऐसे हो जाएंगे.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के जवान शहीद हो रहे हैं भाजपा उनपर भी राजनीति कर रही है. सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुचाने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार हैं. जिस किसान के दम सरकार बनाई उनके लिए प्रधानमंत्री के पास एक सेकंड भी नहीं हैं. कई दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं और सरकार को ये सब आतंकवादी, नक्सली, खालिस्तानी लग रहे हैं.
उन्होंने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालकिले पर पहुंचने वाला गुट भाजपाई था. उनका नेता दीप सिध्दु कौन हैं सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी किसान के समर्थन में लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा ही किसान के साथ खड़ी थी और रहेगी. उन्होंने आमजन से किसान सभा मे अधिक से अधिक आने का आह्वान किया.
पढ़ें- राहुल जी को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत
राहुल गांधी तेजाजी मंदिर में करेंगे दर्शन
किसानों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को नागौर जिले के परबतसर और मकराना में एक दिवसीय दौरा करेंगे. 13 फरवरी को सूरतगढ़ से वे किशनगढ़ पहुंचेंगे. जहां से सुरसुरा में तेजाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. फिर परबतसर मे ट्रैक्टर मार्च और मकराना में किसान सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा सहित कई मंत्री पार्टी से जुडे पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.