राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद...राहुल गांधी करेंगे नागौर जिले के किसानों से संवाद

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की आंखों से निकले आंसुओं ने किसान आंदोलन को संजीवनी दे दी है, जिसके चलते राजनीतिक दलों में किसानों की सहानुभूति बटोरने की कवायद भी शुरू हो गई है. किसान के नाम पर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लगातार महापंचायतें हो रही हैं. इन महापंचायतों के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुख्यमत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रणनीति के तहत पार्टी जनाधार को दोबारा समेटने में जुटी है. कृषि कानून को लेकर ढाई महीने से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन ने नागौर जिले की सियासी तपिश को भी बढ़ा दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राजस्थान दौरे पर आनेवाले हैं.

rahul gandhi will communicate with the farmers of nagaur district
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा

By

Published : Feb 9, 2021, 11:11 PM IST

नागौर.12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहने वाले राहुल गांधी इस दौरान एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश करेंगे. केन्द्र के तीनों कृषि बिलों के खिलाफ उतरे किसानों को अपने साथ जोड़कर नागौर जिले के किसानों के जरिए राजस्थान में जमीन मजबूत करेंगे. राजस्थान के नागौर को किसान सियासत का मुख्यालय कहा जाता है. यहीं से पंचायती राज का श्रीगणेश देश भर में पंडित नेहरू ने किया था. राहुल गांधी 13 फरवरी को किशनगढ़ से खुद ट्रैक्टर चलाकर, ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर परबतसर पहुंचेंगे और मकराना में भी किसान सभा को सम्बोधित करने की बात सामने आ रही है.

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा...

संगमरमर के लिए दुनिया भर में चर्चित मकराना में राहुल गांधी की सभा से अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में सियासी संदेश जाएगा. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नागौर दौरे को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज मंगलवार को जिला कांग्रेस ने कार्यकतों की बैठक लेकर अधिक से अधिक किसानों और ग्रामीणों को लाने का टास्क दिया. इसी के तहत पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने परबतसर में ट्रैक्टर रैली और मकराना में होनी वाली किसान जनसभा के प्रस्तावित स्थल का और अन्य तैयारियों का जायजा करके जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और जिला कांग्रेस कार्यकारिणी को निर्देश दिए थे. प्रदेश कांग्रेस अपने आपको भावनात्मक तौर पर किसानों से जोड़ने की कोशिश में जमीनी तौर जूट गई है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संभाओं को संबोधित करेंगे.

पढ़ें :राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, तैयारियों को लेकर बुधवार को आएंगे अजय माकन

राजस्थान दौरे के दौरान राहुल गांधी नागौर जिले के परबतसर और मुस्लिम बाहुल्य इलाके मकराना में किसान सभा में भी किसान सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी का सन्देश नागौर जिले की सियासत में खासकर जाट समुदाय के साथ मुस्लिमों के बीच एक बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश है. इससे जाहिर होता है कि नागौर जिले के जाट और मुस्लिम एव दलितों में कांग्रेस पार्टी अब किसान सभा के जरिये बड़ा सन्देश की कोशिश कर रही है, क्योंकि राजस्थान के नागौर से राजनैतिक समीकरण से प्रदेश की सत्ता तक फिर से पहुंचने की कोशिश करेगी. सभा में किसानों के एकजुट होनी का बात कही है. उसके भी सियासी मायने छिपे हैं. प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि 12 फरवरी को राहुल गांधी प्रदेश के हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में किसान सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, 13 फरवरी को सुबह राहुल गांधी मकराना में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ बनाए गए तीनों काले कानून जब तक वापस नहीं लगी, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे. परबतसर ट्रैक्टर रैली और मकराना में राहुल गांधी की 13 फरवरी को विशाल किसान जनसभा करने को लेकर सभा स्थल के लिए लोकेशन तय हो चुकी है, साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ बनाए गए तीनों काले कानून जब तक वापस नहीं लेगी, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने राहुल गांधी के राजस्थान कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को राहुल गांधी प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले और गंगानगर जिले में किसानों को संबोधित करेंगे, जबकि 13 फरवरी को सुबह राहुल गांधी किशनगढ़ एयरपोर्ट उतरेंगे, जहां से किसानों से संवाद करते करते मकराना पहुंचेंगे और मकराना में एक विशाल किसान जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज मकराना में 13 फरवरी को राहुल गांधी के किसान जनसभा को सफल बनाने को लेकर आज मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में स्थित सभा भवन में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने की. इस दौरान नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पूर्व सभापति शौकत अली सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत ने कहा कि आगामी 13 फरवरी को मकराना में किसानों के समर्थन में शहर के मंगलाना रोड स्थित गोपाल गौशाला की भूमि पर विशाल किसान जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने को लेकर पार्षदों और संरपचों के साथ पचांयत समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं. साथ ही जनसभा को सफल बनाने को लेकर अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं. इससे पूर्व तुलसी भवन में पंचायत समिति के सरपंच गणों सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लेकर उन्हें भी किसान जनसभा को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details