मकराना (नागौर).राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी राजस्थान में किसान सभाओं को संबोधित करेंगे. 13 फरवरी को मकराना में भी किसान सभा आयोजित की जाएगी. जिसको राहुल गांधी संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, राजस्व मंत्री व नागौर जिला प्रभारी हरीश चौधरी, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून युसूफ व राहुल गांधी के निजी सहायक केबी बीजू मकराना पहुंचे.
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा पढ़ें:राहुल गांधी 13 फरवरी को राजस्थान में निकाल सकते हैं ट्रैक्टर यात्रा
कांग्रेसी नेताओं ने मकराना के पूर्व विधायक व नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के साथ आयोजन के लिए मंच, मैदान व व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने शहर के गणपति गार्डन, राज स्कूल, पलाड़ा रोड़ एवं मंगलाना रोड़ पर सभा स्थल का मुआयना किया. जिसके बाद उन्होंने मंगलाना रोड़ पर सभा आयोजित करना तय किया. शिक्षा मंत्री डोडासरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार हैं.
डोटासरा ने कहा कि पहले भी भाजपा सरकार ने किसानों की जमीन हड़पने के लिए कानून बनाया था. जिसके तहत अपने चहेते पूंजीपतियों को आसानी से जमीन दी जा सकती थी. लेकिन राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के विरोध करने पर मजबूरी में सरकार को पीछे हटना पड़ा था. सरकार ने किसानों की आय डबल करने का वादा किया था. लेकिन अब भाजपा सरकार तीन काले कानून लेकर आई है. सरकार कानूनों को किसानों के लिए फायदेमंद बता रही हैं. जबकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं.
गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हैं और विरोध भी नहीं करने देती. अपना हक मांगने पर किसानों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं. कंटीले तार और कीलें बिछाई जा रही हैं. कृषि कानूनों से किसान बंधुआ मजदूर बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों के समर्थन व कृषि कानूनों के विरोध में किसान सभाओं को संबोधित करेंगे. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस खून के आखिरी कतरे तक आमजन की लड़ाई लड़ती रहेगी.