कुचामनसिटी.पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार सोमवार को डीडवाना-कुचामन जिले के दौरे पर रही. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंजू बाघमार ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था, लेकिन अब भजनलाल की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए काम करेगी, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके.
समस्याओं का समाधान करेंगे :उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो. मंजू बाघमार ने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के इलाको में भी सरकार सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि "हम पारदर्शी और जवाबदेह सरकार के रूप में जनता की हर समस्या और परेशानियों का समाधान करेंगे". उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास किया गया है, जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया गया है. इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है.