राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूरी के बहाने पंजाब की नाबालिग लड़की को नागौर में 1.70 लाख में बेचा, एक महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - Anti human trafficking

नागौर जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट और गुमशुदा प्रकोष्ठ ने मानव तस्करी से जुड़े एक गिरोह का खुलासा करते हुए पंजाब की एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला पंजाब की एक नाबालिग लड़की को 1.70 लाख रुपए में बेचने और उससे दुष्कर्म से जुड़ा है.

Interstate human trafficking gang, मानव तस्करी विरोधी

By

Published : Oct 5, 2019, 1:25 PM IST

नागौर.जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट और गुमशुदा प्रकोष्ठ ने मानव तस्करी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मानव तस्करी गिरोह के आरोपी जस्साराम जाट और गीगाराम जाट के अलावा पंजाब के कोटकपुरा से मंजीत कौर को भी गिरफ्तार किया है. इसमें नाबालिग लड़की को बेचने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बता दें कि लड़की को परबतसर क्षेत्र के गांव से पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने दस्तयाब किया है.

मानव तस्कर गिरोह से जुड़ी एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि मंजीत कौर अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह से जुड़ी हुई है. जो पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से गरीब तबके की लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर फंसाकर उन्हें बेच देती है. उसका गच्छीपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर गीगाराम से लंबे समय से संपर्क है. पुलिस का यह भी कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नवरात्र के पहले दिन जिले की सभी शक्तिपीठों पर हुई घट स्थापना, मन्दिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जानकारी के मुताबिक, पंजाब की एक महिला ने नागौर वृत्ताधिकारी तेजपालसिंह के समक्ष परिवाद पेश कर बताया था कि उसकी नाबालिग लड़की को पंजाब से मंजीत कौर ने मजदूरी का बहाना करके नागौर के हुडिया निवासी गीगाराम को बेच दिया. जिसने उसे बंदी बनाया हुआ है. इस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट और गुमशुदा प्रकोष्ठ के प्रभारी बंशीलाल को मामले की जांच सौंपी गई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलसे, अहमदाबाद रैफर

उसने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले उसे और दो अन्य लड़कियों को मंजीत कौर, सतनाम सिंह और राजू गंगानगर द्वारा मजदूरी करवाने की बात कहकर लाया गया था. वे उन तीनों को नागौर के हुडिया गांव लेकर आ गए. जहां गीगाराम के घर पर तीनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया. मौका पाकर दो लड़कियां वहां से भाग निकली. जबकि पीड़िता की आरोपियों ने 1.70 लाख रुपए लेकर गांव के जस्साराम से जबरदस्ती शादी करवा दी. जस्साराम 20-25 दिन तक उससे दुष्कर्म करता रहा.

पढ़ें- राजपूत समाज की अच्छी पहल, चित्तौड़गढ़ में 300 जोड़ों ने दहेज प्रथा को बंद करने का लिया संकल्प

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गच्छीपुरा थाने में मामला दर्ज कर और उसका मेडिकल करवाकर 164 के बयान दर्ज करवाए. जिला बाल कल्याण समिति के आदेश पर पीड़िता को अजमेर नारी निकेतन भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details