कुचामनसिटी. राणासर में 2 दलित युवकों की हत्या के विरोध में पुलिस थाना कुचामन सिटी के बाहर चल रहा धरना 5वें दिन समाप्त कर दिया गया. मृतक परिवारों को 15-15 लाख का आर्थिक मुआवजा और समेत एसआईटी जांच व अन्य आश्वासन पर समाप्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राणासर में हुए राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मामले में शनिवार की शाम को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई.
जिला कलक्टर सीताराम जाट ने बताया कि मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में करवाई जाएगी. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन गाड़ियां जप्त की गई हैं. मामले में परिजनों की ओर से मांगे मानने पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसके साथ ही धरना समाप्त कर दिया गया है. संघर्ष समिति और पुलिस प्रशासन के बीच हुई वार्ता में सहमति बन जाने के बाद परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी. इसके बाद कुचामन के राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड के जरिए शवों का पोस्टमार्टम हुआ और चुन्नीलाल और राजू शवों को परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया.
पढ़ें:रेकी के संदेह में गैंग ने दो युवकों को कुचला, बीजेपी ने किया दो समितियों का गठन