मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य महिपाल सिंह राजपुरोहित ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर मीडिया को कुछ अहम जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी टोल मुक्त करने की मांग की है. वहीं, केंद्र सरकार से डीजल के दामों में राहत प्रदान करने के लिए भी गुहार लगाई है.
बता दें, कि राजपुरोहित ने कहा कि ट्रांसपोर्टर इन दिनों अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रहे हैं और देश की सेवा में लगे हुए हैं. कहीं भी, किसी भी ट्रांसपोर्टर को दिक्कत आती है तो सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों से सहायता ले.
पढ़ेंःभरतपुरः मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के 300 क्वाटर जब्त