नागौर. राजकीय बीआर मिर्धा कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रवण चांगल पर गुरुवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. इससे उसकी गाडी के शीशे भी फूट गए. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, इस संबंध में थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने श्रवण चांगल की गाड़ी को थाने में रखवाया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह श्रवण चांगल पीएचइडी चौराहे पर लगे अपने कैंप में आ रहा था. तभी राजकीय स्टेडियम के सामने एक कार और बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने उस पर हमला किया और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए. इसकी जानकारी उसने कोतवाली थाना पुलिस को दी.