राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: नागौर में NSUI अध्यक्ष प्रत्याशी पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े - नागौर में छात्रसंघ चुनाव

नागौर जिले के राजकीय मिर्धा कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया से पहले एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर हमले का मामला सामने आया है. हमलावरों ने उसकी गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिए.

President candidate from NSUI attacked in Nagaur, नागौर में एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी पर हमला

By

Published : Aug 22, 2019, 8:04 PM IST

नागौर. राजकीय बीआर मिर्धा कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रवण चांगल पर गुरुवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. इससे उसकी गाडी के शीशे भी फूट गए. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, इस संबंध में थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है.

एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी पर हमला

यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने श्रवण चांगल की गाड़ी को थाने में रखवाया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह श्रवण चांगल पीएचइडी चौराहे पर लगे अपने कैंप में आ रहा था. तभी राजकीय स्टेडियम के सामने एक कार और बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने उस पर हमला किया और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए. इसकी जानकारी उसने कोतवाली थाना पुलिस को दी.

पढ़ें:खुशखबरीः बिसलपुर बांध भरने से जयपुर, अजमेर और टोंक को मिलेगा ज्यादा पानी

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने जिस गाड़ी पर हमला हुआ उसे थाने में रखवाया है. पुलिस को हमलावरों के बारे में भी कोई सुराग नहीं मिला है.

इधर, श्रवण चांगल का कहना है कि हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. इससे वह उन्हें पहचान नहीं पाया. दिन भर छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त होने के कारण इस संबंध में एफ आई आर भी दर्ज नहीं करवा पाया. उसका कहना है कि अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details