नागौर.प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब निर्वाचित पदाधिकारी पदभार ग्रहण कर रहे हैं. कुचामन सिटी में भी नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आसिफ खान और उपाध्यक्ष हेमराज चावला ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया. कुचामन सिटी अपने सांप्रदायिक सद्भाव और कौमी एकता के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है. आज नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आसिफ खान ने पदभार ग्रहण करने के दिन शहर की सांप्रदायिक एकता को मजबूत करने का संदेश दिया.
नागौर: कुचामन नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया
प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब निर्वाचित पदाधिकारी पदभार ग्रहण कर रहे हैं. कुचामन सिटी में भी नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आसिफ खान और उपाध्यक्ष हेमराज चावला ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया.
पालिकाध्यक्ष आसिफ खान ने पदभार ग्रहण करने से पहले शहर के गणेश डूंगरी मंदिर में गजानन जी के दर्शन किए. उसके बाद शहर में प्रवास कर रहे जैन मुनि विद्यासागर जी का भी आशीर्वाद लिया. आसिफ खान और उपाध्यक्ष हेमराज चावला के पदभार ग्रहण करने के बाद नगर पालिका परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया. जिसमें दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने का वादा किया और शहर की कौमी एकता की छवि को भी बनाए रखने का आह्वान किया.
प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान
भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि वसुंधरा राजे पार्टी की कद्दावर नेता हैं. यदि पार्टी उनको आगे रखती है तो इसका फायदा जरूर मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को नाम बड़ा और दर्शन छोटे जैसा बताया.