नागौर.जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में 10 जून से सेना भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार तड़के 4 बजे से सेना भर्ती रैली शुरू कर दी जाएगी. ये सेना रैली भर्ती 10 जून से 20 जून तक चलेगी. इस बार 24 हजार से भी ज्यादा युवकों ने आवेदन किए हैं.
सेना रैली भर्ती को लेकर तैयारियां पूरी दरअसल, जिला स्टेडियम में सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का अंतिम रूप कर्नल G.D.S गिल की देखरेख में किया जा रहा है. सेना भर्ती कि रविवार अंतिम तैयारियों को लेकर बैठक में नागौर SDM दीपांशु सागवान सहित नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग सहित अन्य महकमों के अधिकारी मौजूद रहे.
सेना रैली भर्ती को लेकर तैयारियां पूरी बता दें, सेना रैली भर्ती को लेकर तड़के तीन बजे मुख्य द्वार खुलेगा और सुबह 7 बजे बंद कर दिया जाएगा. भर्ती अधिकारी कर्नल G.D.S गिल ने बताया कि भर्ती में अभ्यार्थी की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 1600 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक का काम पूरा हो चुका है. सोमवार 10 जून को लाडनूं और जायल तहसीलों के युवाओं की दौड़ होगी. इस बार त्रिस्तरीय ट्रैक तैयार किया गया है. हजारों युवा बिना जूते के भी दौड़ लगाते हैं, इसको भी लेकर सेना ने खासा ध्यान दिया है. सेना ने डी मैग्नेटाइज के जरिए लोहे से बारीक टुकड़ों को हटाया गया है. ताकि नंगे पैर दौड़ने वाले अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो.
सेना रैली भर्ती को लेकर तैयारियां पूरी सेना रैली भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता, परीक्षा के तहत 1600 मीटर की दौड़ सहित अन्य परीक्षाएं करनी होंगी. मंगलवार 11 जून को डीडवाना और खिंवसर तहसीलों के युवाओं की दौड़ होगी. सेना भर्ती में पहले दिन जायल और लाडनूं के युवा दौड़ मे भाग लेंगे. इनके लिए अलग अलग ब्लॉक की व्यवस्था भी बैरिकेडिंग द्वारा की गई है. इस बार नागौर जिले के 24435 युवाओं ने आवेदन किया है.