मकराना (नागौर).निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना स्थल के आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद ईवीएम वोटिंग मशीनों को मकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मतगणना केन्द्र में भारी सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया है.
मतगणना को लेकर मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. निकाय चुनाव में मकराना नगर परिषद के 55 वार्डो में 313 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 नवंबर मंगलवार को मतगणना के साथ ही होगा. मकराना निर्वाचन अधिकारी सैय्यद शिराज अली जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने अपनी ओर से मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और कुछ सावधानियां भी बरती जा रही है.
साथ ही बताया कि मंगलवार को मतगणना का कार्य नियत समय सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा. मतगणना का कार्य चार राउण्ड तक चलेगा. राउण्ड के अनुसार ही अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना के लिए अभिकर्ता या प्रत्याशी को मंगलवार की सुबह 8 बजे से पहले मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा.
पढ़ें- चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम कल