नागौर.खींवसर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. क्षेत्र में 164 गांव में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जगह-जगह आदर्श मतदान केंद्रों की भी स्थापना की गई है. जहां खासतौर पर सजावट के इंतजाम किए गए हैं और मतदाताओं के लिए छाया, पानी और वेटिंग लॉन्ज भी बनाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हर मतदान केन्द्र पर एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. जबकि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 121 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इनमें से 66 बूथ अति संवेदनशील श्रेणी के हैं, जहां वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है और मतदाताओं की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्काउट और गाइड स्वयंसेवकों की टीमें तैनात की गई है.