नागौर. जिले में शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान होने हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन नेगुरुवार को चुनाव डयूटी पर तैनात कार्मिकों को बसों से रवाना किया.
बीआर मिर्धा कॉलेज परिसर से प्रथम चरण के लिए चुनाव डयूटी पर तैनात कार्मिकों को बसों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 17 जनवरी को प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए. नागौर जिले में प्रथम चरण में 136 ग्राम पंचायतों में से 1 ग्राम पंचायत पर सरपंच निर्वाचित चुना गया है. जबकि ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. जिसके लिए मतदान दलों को रवाना किया गया.