राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: नागौर के मकराना नगर परिषद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी वोटिंग

नागौर के मकराना नगर परिषद में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता लंबी कतार में लगे हुए हैं. लोगों में मतदान करने को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

नागौर, city council election

By

Published : Nov 16, 2019, 1:14 PM IST

नागौर. मकराना नगर परिषद के 55 वार्डों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. जहां 60 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 313 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद करेंगे. वहीं सुबह 9 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है.

नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात है और नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार पूरे मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही पुलिस की 10 मोबाइल टीमें भी शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गश्त कर रहे हैं. मकराना शहर में इस बार चुनाव मुद्दों से हटकर हो रहे हैं और भाई-भतीजावाद को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है.

पढ़ें:निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में हल्की-फुल्की सर्द के बावजूद भी लोग गर्मजोशी से कर रहे मतदान

शहर में अभी भी पेयजल, सफाई, सीवरेज और रोड लाइटों के मुद्दे को महिलाएं प्रमुखता से उठाती नजर आ रही हैं. मकराना मे तीन अतिरिक्त SDM को चुनाव व्यवस्था में लगाए गए हैं. इसके अलावा चार सेक्टर अधिकारी के साथ 6 तहसीलदार को मकराना और नागौर ADM मनोज कुमार को चुनाव प्रभारी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details