नागौर.जिले में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने और लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नागौर शहर में पुलिस ने चारों तरफ बेरिकेट्स लगाकर नाकेबंदी की है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कस दिया है. जिसमें पुलिस ने एक महीने के अंदर लाखों रुपए के चालान काटकर राजस्व कमाया है.
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए हैं. जिला एसपी श्वेता धनखड़ के मुताबिक राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों का पुलिस लगातार चालान काट रही है. पिछले एक महीने में पुलिस ने लोगों का चालान काटकर रुपए वसूल किए हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.