राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई...20 लोग गिरफ्तार, 12 डंपर और 3 JCB जब्त - नागौर

नागौर में पुलिस अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले में 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं 12 डम्पर और तीन जेसीबी जब्त की गई है.

जब्त जेसीपी

By

Published : Apr 4, 2019, 7:54 AM IST

नागौर. जिले में पुलिस अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले में20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं 12 डम्पर और तीन जेसीबी जब्त की गई है. यह कार्रवाई पुलिस ने पादूं थाना इलाके के रियांं क्षेत्र में की है.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशो के बाद जिलेभर में अवैध बजरीं खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी सिलसिले में नागौर जिला पुलिस की स्पेशल टीम नेपादूं थाना इलाकेके रियांं क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नागौर की स्पेशल पुलिस टीम ने स्थानीय थानों की टीम के साथ मिलकर अवैध बजरी खनन करते करीब 26 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बजरी से भरे डम्परों और अन्य वाहनों को जब्त कर पादूकलां थाना में पहुंचाया. जबकि गिरफ्तार खनन माफिया से थांवला थाने में पूछताछ की जा रही है.

इस कार्रवाई में डेगाना डीएसपी जगदीशप्रसाद भी टीम के साथ रहे. पुलिस नेअवैध बजरी माफियाओं के करीब 12 डम्पर, 3 जेसीबी मशीन सहित बड़ी मात्रा में अवैध बजरी खनन का सामान बरामद किया है. इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है.

गौरतलब है कि रियांबड़ी क्षेत्र मेंं अवैध बजरी को लेकर प्रतिदिन लाखों रुपयों की बजरी का काला कारोबार हो रहा था. इसी कारोबार को लेकर सरकार को लाखों का प्रतिदिन राजस्व घाटा हो रहा था. जिसके चलते स्पेशल टीम ने अल सुबह करवाई की है. आलनियावास और कोड में बजरी के अवैध खनन पर नागौर एसपी के आदेश पर हुई कार्रवई में डेगाना वृत्ताधिकारी जगदीशप्रसाद व मेड़ता वृत्ताधिकारी के निर्देशन पर 7 थानों की पुलिस ने टीमें बना कर छापामारी की. पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डम्परों को जब्त करने की कार्रवाई की तो बजरी माफिया में हडकम्प मच गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details