नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने और इससे होने वाली गंभीर बीमारी कोविड-19 को रोकने के लिए प्रदेशभर में लॉकडाउन चल रहा है. सरकार ने फिलहाल 31 मार्च तक प्रदेशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया है. लेकिन शहर-कस्बों में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ऐसे लोगों पर सांभर लेक थाना पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. सांभर में मंगलवार को लॉकडाउन के बावजूद बिना वजह बाहर घूम रहे 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की हैं. थानाधिकारी पूरणमल यादव ने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद बाहर घूमने वालों को घर में रहने के लिए तीन दिन से समझाइश की जा रही थी. मंगलवार को बाहर घूमते 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.