नागौर.जिले के मकराना में पुलिस व आबकारी विभाग ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार गाड़ियां सहित करीब 1700 लीटर स्प्रिट जब्त की. साथ ही कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, मकराना उपखंड के उचेरिया गांव में बुधवार को अल सुबह मकराना पुलिस व जिला आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. वहीं, बताया गया कि यह कार्रवाई मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, जिला आबकारी अधिकारी मनोज मिश्रा व मकराना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई.
मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि उचेरिया गांव में बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर के निर्देश पर चुनाव को देखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी मनोज मिश्रा के नेतृत्व में करीब 70 से 75 जवान शामिल थे. इसके अलावा मकराना सीओ सर्किल व कुचामन सीओ सर्किल के करीब 40 से 45 से जवान व अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई कर मौके से 4 गाड़ियां सहित 1700 लीटर स्प्रिट, 1481 पव्वे जब्त की.