पोकरण (जैसलमेर).पुलिस लाइन में कार्यरत चालक अकबर खां का बीमारी के कारण निधन हो गया. पैतृक गांव में पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिसकर्मियों ने अपने चालक साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
पुलिस कर्मियों ने चालक साथी के निधन के बाद गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई - ETV Bharat Rajasthan
पोकरण पुलिस लाइन में कार्यरत चालक अकबर खां का निधन हो गया. जिसके बाद पुलिस सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया है.
![पुलिस कर्मियों ने चालक साथी के निधन के बाद गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई Jaisalmer news, Pokaran Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13446873-thumbnail-3x2-ggg.jpg)
पोकरण पुलिस लाइन में कार्यरत चालक का निधन
खेजड़ली निवासी अकबरखां पुलिस लाइन में चालक के पद पर कार्यरत हैं. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका निधन हो जाने पर रविवार को पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और भणियाणा थानाप्रभारी भाईराम मीणा ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए. साथ ही पुलिस लाइन से आई पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और बंदूक से सलामी दी. इस मौके पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और जनाजे में शिरकत कर नम आंखों से विदाई और श्रद्धांजलि दी.
Last Updated : Oct 24, 2021, 9:09 PM IST