नागौर. जिला मुख्यालय पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया. इस मौके पर गोगेलाव वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र में सघन पौधरोपण किया गया. जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तीन हेक्टेयर जमीन पर करीब एक हजार पौधे लगाने का आगाज किया गया है.
बता दें कि पहले दिन करीब 100 पौधे लगाए गए. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया. कलेक्टर सोनी ने बताया कि गोगेलाव वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र में करीब तीन हेक्टेयर इलाके में पौधे लगाए जा रहे हैं. इनकी सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल तारबंदी की गई है. जैसे ही ये पौधे बड़े होंगे तारबंदी खोल दी जाएगी. जिससे वन्य जीवों के स्वछंद विचरण के लिए घना जंगल तैयार हो जाए. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जिला परिषद की ओर से भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके अनुसार, जिले में मनरेगा श्रमिकों द्वारा जगह-जगह सघन पौधरोपण किया जाएगा. इन पौधों की नियमित देखभाल कर पानी भी दिया जाएगा.