राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन, टूटी नगर परिषद की नींद...शुरू कराया काम

नागौर शहर में पेयजल संकट (Water Crisis) कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर दिल्ली दरवाजा इलाके की महिलाओं ने नगर परिषद नागौर (Nagaur Municipal Council) और कलेक्टर निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

नागौर में पानी की किल्लत, Nagar Parishad Nagaur, nagaur news
नागौर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 19, 2021, 3:57 PM IST

नागौर.शहर में पेयजल संकट कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है. इस गंभीर समस्या काे लेकर लाेग हर राेज सड़काें पर उतर रहे है. गली-माेहल्ले से लेकर नगर परिषद (Nagar Parishad Nagaur) व कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने काे मजबूर हैं. हर दिन किसी न किसी मोहल्ले के लाेग नगर परिषद व कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हैं.

नागौर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन

शनिवार को दिल्ली दरवाजा इलाके की महिलाओं ने नगर परिषद नागौर और कलक्टर निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस और नगर परिषद शहर की जलपूर्ति से जुड़े कार्मिकों और अमृत योजना से जुड़े कार्मिकों ने आक्रोशित महिलाओं को समझाकर कैम्पर मे बैठाकर उनके वार्ड लेकर गए.

जिसके बाद अब अधिकारी JCB मशीन को मौके पर बुलाकर सड़क की खुदाई शुरु करके पेयजल व्यवस्था को ठीक करने जुट गए हैं. शहर मे पेयजल संकट को लेकर आए दिन प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अब तक लोग 12 बार प्रदर्शन कर चुके हैं. अधिकरियों ने जल्द पेयजल संकट दूर करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें:अलवर: धरने पर बैठे भाजपा विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी... हाल पूछने पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली

नागौर शहर मे नहरी पानी 18 MLD आ रहा है. फिर भी कई वार्ड मे पर्याप्त पानी घरों तक नही पहुंच रहा. शहर मे नई पानी की टंकियां बनाई गई मगर अमृत योजना के तहत डाली गई लाईन की खुदाई मे मापदंड का ध्यान नही रखा गया. जिससे पानी घरों तक नही पहुंचता है और आए दिन गुस्साए लोगों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details