राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में पेयजल को लेकर लोगों का प्रदर्शन...टायर जलाकर किया रास्ता जाम - rajasthan

नागौर शहर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद कई मोहल्लों में जल संकट बना हुआ है. गुस्साएं लोगों ने शानिवार दिल्ली दरवाजा इलाके में मुख्य मार्ग जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

गंदे पानी को लेकर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : May 11, 2019, 3:00 PM IST

नागौर. शहर में जल संकट से जूझ रहे दिल्ली दरवाजा इलाके के इस्लामपुरा और फकीरो के चौक मोहल्ले के लोगों ने दिल्ली दरवाजा मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया. साथ ही टायर जला कर उग्र प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. करीब 1 घंटे बाद जल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.

गंदे पानी को लेकर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

गुस्साई महिलाओं ने अधिकारियों का विरोध कर स्वच्छ पानी देने की मांग की. आपको बता देते हैं कि इस्लामपुरा चौक में पिछले 2 दिनों से गंदे पानी की आवक सप्लाई हो रही है. जिससे गुस्साएं महिलाओं ने शानिवार को रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने जाम खुलवाया और पानी की आवक बढ़ने के साथ में पानी के टैंकर इलाके में भेजे गए है. जलदाय विभाग के एईएन एसएन शर्मा और मानक चंद ने बताया कि सीवेज लाइन के कारण कई इलाकों में गंदे पानी की आवक होने से यह समस्या आ रही है.

जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा. वहीं दिल्ली दरवाजा सहित कई मोहल्ले में गर्मी के बावजूद पानी नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों की मजबूरी में 500 से 700 रुपए देकर टैंकर से पानी मंगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details