राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: मकराना में सरपंच और उपसरपंच का किया गया अभिनंदन - blanket distributed to 200 needy

नागौर के मकराना में गुरुवार को मार्बल परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता मकराना के पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने की. वहीं दूसरी ओर मकराना के टीबा मोहल्ले स्थित जामिया हनफिया मस्जिद में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया. इसमें भामाशाह परिवार की ओर से 200 जरूरतमंदों को कंबल सहित गर्म कपड़े बांटे गए.

rajasthan news, nagore news, नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज
मकराना में जरूरतमंदों को सामग्री और बाटे गए गर्म कपड़े

By

Published : Nov 5, 2020, 1:01 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकराना में मंगलाना सड़क मार्ग स्थित पांडे मार्बल परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह की अध्यक्षता मकराना के पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने की.

समारोह को संबोधित करते हुए सवाई माधोपुर विधायक अबरार ने कहा कि जमीन से जुड़े हर योग्य कार्यकर्ता को टिकट मिलेगा, किसी को निराश नहीं होने देंगे. उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आमजन के लिए सडकों पर संघर्ष कर रहे हैं और लाठियां भी खा रहे हैं. जबकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए सबकी नजर राजस्थान पर टिकी हुई हैं. यहां लिया गया हर कदम कांग्रेस का कदम और नीति माना जाएगा.

ऐसे में इस बार चुनावों में आपसी मतभेद छोड़कर जिसे टिकट मिले उसके साथ जुड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करानी है जो देश के नाम जनता का संदेश होगा. डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने कहा कि कांग्रेस का मकसद समाज, गांव, बस्ती के आखरी छोर पर बैठे हर उस आदमी तक उसके अधिकारी और सरकारी लाभ पहुंचाना है, जिसका वह हकदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दावेदारों को टिकट मिलना मुश्किल है, ऐसे में कोई नाराज न हो और पार्टी जिसे टिकट दे उसका साथ दें.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों को सौगात, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि सभी को साथ मिलकर इस बार की तरह आगे भी कांग्रेस को जितना है. जिससे राज्य और देश में भरपूर विकास हो और आमजन सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें. इस दौरान नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पीसीसी सदस्य सुनील शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया. समारोह में सभी नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच का माला को साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया.

मकराना में जरूरतमंदों को सामग्री और बांटे गए गर्म कपड़े..

मकराना शहर के टीबा मोहल्ला स्थित जामिया हनफिया मस्जिद में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन संस्था के सह सचिव व भामाशाह खुर्शीद अहमद सिसोदिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मकराना नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने की. कार्यक्रम के दौरान भामाशाह परिवार की ओर से 200 जरूरतमंदों को कंबल सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. इसके अलावा 100 जरूरतमंद परिवार को एक महीने की राशि सामग्री उपलब्ध करवाई गई. कार्यक्रम से पूर्व मस्जिद के इमाम मौलाना मंजरनाज मुस्तफा ने बारगाह ए इलाही में हाथ फैला कर देश की खुशहाली के लिए दुआएं खेर की.

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपसभापति सलाम भाटी ने कहा कि सेवा के कार्यों को सिसोदिया परिवार हमेशा ही समर्पण भाव करता आ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जन सेवा के कार्यों में किसी को पीछे नहीं रहना चाहिए. इस कार्यक्रम में पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत, सुनार जमील अहमद भाटी, अब्दुल हफीज भाटी सहित आदि लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details