राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग - Nagaur Corona Virus News

मकराना में पिछले 36 घंटे में 15 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. शनिवार को सब्जी मंडी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

Nagaur Corona Virus News, नागौर कोरोना वायरस न्यूज
बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

By

Published : Jul 11, 2020, 9:42 PM IST

मकराना (नागौर).लॉकडाउन की अफवाहों के चलते मकराना की जनता सब्जी की खरीद के लिए शनिवार को बाजारों में उमड़ पड़ी. नगर की गौडा बास सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीद हेतु महिलाएं सुबह 6 बजते ही पहुंच गई. लोगों की मजबूरी का भी इन सब्जी विक्रेताओं ने खुब फायदा भी उठाया और सब्जियों के मनमाने भाव वसूल किए. इस दौरान सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी. सब्जी विक्रेताओं ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे. जबकि, सब्जी की खरीद के लिए आई अधिकांश महिलाओं और लोगों के मुंह पर भी मास्क लगा हुआ नहीं था.

बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

साथ ही जिस प्रकार से यहां पर भीड़ के रूप में खरीददारी की जा रही थी, उससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहीं पर भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा था. प्रदेश की सरकार ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे. परंतु लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिसके चलते सोशल डिस्टेंस रखना लोगों के लिए काफी कठिन हो पा रहा है.

पढ़ें-नागौर: 13 जुलाई से खुलेगा मकराना पंचायत समिति कार्यालय, इस वजह से था बंद

पुलिस अधिकारियों ने यहां पर 3 बार चक्कर लगाए और सब्जी की खरीद हेतु आए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालनार्थ समझाइश भी की. हालांकि, यहां पर सब्जी का व्यापार करने वाले विक्रेताओं ने दोपहर 12 बजे तक ही व्यापार किया. वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद मकराना के पूर्व पार्षद एडवोकेट मोहम्मद आरीफ भाटी ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि सब्जी मंडी में लगने वाले ठेलों को एकत्रित होने से रोका जाए और यहां पर सब्जी की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाते हुए, सब्जी विक्रेताओं को गली-गली जाकर सब्जी का बेचने की हिदायत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details