मकराना (नागौर).लॉकडाउन की अफवाहों के चलते मकराना की जनता सब्जी की खरीद के लिए शनिवार को बाजारों में उमड़ पड़ी. नगर की गौडा बास सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीद हेतु महिलाएं सुबह 6 बजते ही पहुंच गई. लोगों की मजबूरी का भी इन सब्जी विक्रेताओं ने खुब फायदा भी उठाया और सब्जियों के मनमाने भाव वसूल किए. इस दौरान सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी. सब्जी विक्रेताओं ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे. जबकि, सब्जी की खरीद के लिए आई अधिकांश महिलाओं और लोगों के मुंह पर भी मास्क लगा हुआ नहीं था.
साथ ही जिस प्रकार से यहां पर भीड़ के रूप में खरीददारी की जा रही थी, उससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहीं पर भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा था. प्रदेश की सरकार ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे. परंतु लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिसके चलते सोशल डिस्टेंस रखना लोगों के लिए काफी कठिन हो पा रहा है.