राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर की हर गली-मोहल्ले में लोग लावारिस गोवंश से परेशान, युवाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी - नगर परिषद आयुक्त

नागौर जिला मुख्यालय के साथ ही हर शहर में लावारिस गोवंश इन दिनों एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. इन्हें पकड़कर कांजी हाउस भिजवाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के बैनर तले शहर के युवाओं ने प्रदर्शन किया और जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

नागौर की खबर, Collector Dinesh Kumar Yadav
नागौर में लोग लावारिस गोवंश से परेशान

By

Published : Nov 29, 2019, 6:44 PM IST

नागौर.जिला मुख्यालय के गली-मोहल्लों से लेकर हर बड़े शहर और राजमार्ग तक पर इन दिनों लावारिस गोवंश घूमता दिखाई पड़ रहा है. इनके कारण आए दिन हादसे की खबरें आ रही हैं. शहर के गली-मोहल्लों में जहां आमजन का गुजरना मुश्किल हो रहा है. वहीं, लावारिस गोवंश के कारण राजमार्ग हादसों की सड़क बनते जा रहे हैं. लेकिन, इस समस्या का समाधान कैसे हो इसका किसी के पास जवाब नहीं है.

बता दें कि शहर में अभियान के नाम पर दो-चार गोवंश को पकड़ लिया जाता है. लेकिन, बाद में हालात जस के तस हैं. दीपावली से पहले नगर परिषद ने लावारिस गोवंश को पकड़ने के लिए जोर शोर से अभियान शुरू किया था. लेकिन, इसका कोई ज्यादा फायदा शहर के लोगों को नहीं मिला.

नागौर में लोग लावारिस गोवंश से परेशान

बता दें कि शहर में लावारिस गोवंश की समस्या से आमजन को निजात दिलाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के बैनर तले युवाओं ने मांग रखी है कि लावारिस गोवंश की समस्या से शहर के लोगों को जल्द निजात दिलाई जाए.

पढ़ें- नागौर में अब स्वच्छ भारत मिशन गावों में भी, घर-घर से एकत्र होगा कचरा

परिषद के बैनर तले युवाओं ने कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मुलाकात की और मांग रखी कि इस समस्या से आमजन को तत्काल राहत दिलाने के लिए नगर परिषद आयुक्त और सभापति को पाबंद किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details