नागौर. जिले के पींपासर में राष्ट्रीय पर्यावरण चेतना सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार प्राप्ति समारोह, संस्था का 8वां अधिवेशन और नशा मुक्ति सम्मेलन आयोजित हुआ. राष्ट्रीय पर्यावरण चेतना सम्मेलन में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए.
पीराराम धायल को मिला अंतरराष्ट्रीय करुणा पुरस्कार पढ़ें- खबर का असर: पब्लिक टॉयलेट की बदहाली के जिम्मेदारों को नोटिस, JEN और AEN को नियमित निगरानी की जिम्मेदारी
अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार प्राप्ति समारोह में सुप्रीम मास्टर चिंग हाय इंटरनेशनल एसोसिएशन ताइवान के प्रतिनिधिमंडल की ओर से वन्यजीव सुरक्षा के लिए सांचौर के पीराराम धायल को अंतरराष्ट्रीय करुणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही 11,71,320 रुपए के चेक के साथ प्रशंसा पत्र और शील्ड भी प्रदान की गई. इस दौरान वन्य जीव सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और नशा मुक्ति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट सेवा करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
मंत्री सुखराम विश्नोई ने संबोधित करते हुए स्वचछता रखने, स्वच्छ रहने, जल, वायु, मिट्टी और ध्वनि प्रदूषण आदि को स्वच्छ, सरक्षित, संरक्षित रखने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें समय को देखते हुए प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में सावधानी बरतनी होगी. नोखा विधायक बिहारी लाल ने कहा कि पर्यावरण की समस्याओं के प्रति लोगों में रुचि जगाने में बिश्नोई समुदाय की अहम भूमिका रही है. अब इसमें सबकी सहभागिता बढ़ाना जरूरी है.
पढ़ें- Special : साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी...मारवाड़ी घोड़ी अरावली है साईमा की साथी
फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि हमें आने वाले वक्त में पीने के लिए पानी चाहिए तो जल संरक्षण अभी से करना होगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने के बाद पीराराम धायल ने यह अवार्ड बिश्नोई समाज को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि भगवान जांभोजी की ओर से बताए गए जीव रक्षा और वृक्ष रक्षा के नियमों पर चलकर उन्होंने यह अवार्ड प्राप्त किया है. यह अवार्ड बिश्नोई समाज के सिद्धांतों को मिला है.
वहीं, बीकानेर के सांसद और भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वर्चुअल संबोधित कर संस्था की उपलब्धि पर बधाई दी. साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.