राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर गजेंद्र सिंह सांखला ने किया मकराना का दौरा - नागौर में निकाय चुनाव

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर नागौर प्रभारी और पीसीसी सचिव गजेंद्र सिंह सांखला गुरुवार को मकराना पहुंचे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण के संबंध में चर्चा की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

Gajendra Singh sankhla Statement, Gajendra Singh Sankhla visit Makrana
निकाय चुनाव को लेकर गजेंद्र सिंह सांखला ने किया मकराना का दौरा

By

Published : Jan 14, 2021, 9:10 PM IST

नागौर. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पीपीसी सचिव व नागौर प्रभारी गजेन्द्र सिंह सांखला गुरुवार को मकराना पहुंचे. सांखला के मकराना पहुंचने पर शहर के चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया. सांखला ने नगर निकाय चुनावों में टिकटों के वितरण से संबंध में विस्तार से चर्चा की.

निकाय चुनाव को लेकर गजेंद्र सिंह सांखला ने किया मकराना का दौरा

इस दौरान उन्होंने कहा कि नागौर जिला के निकाय क्षेत्रों में जिताऊ को ही टिकट दिया जाएगा. पीसीसी सचिव सांखला ने बताया कि एक वार्ड में एक को ही टिकट दिया जाना है, लेकिन टिकट के दावेदारों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट किए जाने का प्रयास कया जा रहा है. इसके बाद ही टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना बोर्ड बनाने में सफल रहेगी, क्योंकि जनता का मूड भी कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के बोर्ड बनने के साथ ही विकास के कार्यों में भी गति आएगी.

गजेंद्र सिंह सांखला ने कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की हर एक योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाए. साथ ही पात्र जनों को सरकार की योजना का लाभ मिले, इसके लिए कार्यकर्ता लोगों के आवेदन तैयार करें. उन्होंने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार जिस प्रकार से किसानों को परेशान कर रही है. उससे देश का आम नागरिक भी परेशान है.

पढ़ें-चुनाव याचिका में हेरिटेज उपमहापौर सहित अन्य से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के विश्वास पर कुठाराघात किया है. देश के किसान और जनता भाजपा सरकार को कभी भी माफ नहीं करेगी. कृषि से संबंधित जो गुपचुप तरीके से विधेयक पारित किए गए हैं, उन्हे वापस लिए जाने चाहिए. इन कृषि कानूनों से देश के किसान की हालत काफी खराब हो जाएगी और देश भर में मंहगाई अपनी चरम सीमा को पार कर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details