मकराना (नागौर). नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र के विकास को लेकर नगर परिषद की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं. मकराना नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने पैराफेरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए नए वार्डों के गठन के साथ ही नगर परिषद में शामिल करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेशा अनुसार मकराना नगर परिषद के पैराफैरी क्षेत्रों के कुछ भागों को नगर परिषद के वार्ड में शामिल किए जाने का कार्य किया जाएगा. इससे पूर्व नगर परिषद द्वारा विभिन्न पैराफैरी क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक कार्य करवाए जाने को लेकर भी प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं.
नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी के द्वारा कुछ क्षेत्रों का चयन किया गया है और उन क्षेत्रों में सड़क नाली एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से पैराफैरी क्षेत्रों की प्रमुख 11 सड़कों के निर्माण के लिए कार्रवाई की जानी है. इसके लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से अनुशंसा की गई है. साथ ही गैसावत से यह भी मांग की गई है कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार से वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई जाए, ताकि क्षेत्रों का विकास हो सके.