राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः खोड़वा और हरिपुरा को लालाप ग्राम पंचायत में शामिल करने का विरोध, चुनाव बहिष्कार की भी दी चेतावनी - नागौर खोड़वा और हरिपुरा खबर

नागौर के खोड़वा और हरिपुरा गांवों को नवगठित लालाप ग्राम पंचायत में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, उनके विरोध के बाद भी गांवों को लालाप ग्राम पंचायत में शामिल किया जाता है तो वे, पंचायती राज के चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

लालाप ग्राम पंचायत विरोध, Lalap Gram Panchayat opposition

By

Published : Nov 7, 2019, 10:38 PM IST

नागौर.खींवसर के खोड़वा और हरिपुरा को नवगठित लालाप ग्राम पंचायत में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में गुरुवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायत लालाप के गठन और उनके गांवों को इस ग्राम पंचायत में शामिल करने को राजनीतिक साजिश करार दिया है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, उनके विरोध को दरकिनार कर अगर इन दोनों गांवों को लालाप ग्राम पंचायत में शामिल किया जाता है तो वे, आगामी पंचायतीराज के चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

लालाप ग्राम पंचायत को लेकर हो रहा विरोध

बता दें कि, अपनी मांग को लेकर खोड़वा और हरिपुरा के कई ग्रामीण नागौर पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि, खोड़वा और हरिपुरा गांव अभी बेरवास ग्राम पंचायत में आते हैं. जो खींवसर तहसील और पंचायत समिति के अधीन है. अब लालाप को नई ग्राम पंचायत बनाकर दोनों गांवों को इसमें शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. जो मूंडवा पंचायत समिति में आएगी. इससे उन्हें सामान्य कामकाज के लिए भी चक्कर लगाने पड़ेंगे.

पढ़ें: उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, 16 डिग्री पर जा पहुंचा तापमान

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, लालाप ग्राम पंचायत के गठन और खोड़वा और हरिपुरा को इसमें शामिल करने को लेकर दोनों गांवों के लोगों से किसी प्रकार का विमर्श नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए पुरजोर तरीके से इसका विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details