नागौर.खींवसर के खोड़वा और हरिपुरा को नवगठित लालाप ग्राम पंचायत में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में गुरुवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायत लालाप के गठन और उनके गांवों को इस ग्राम पंचायत में शामिल करने को राजनीतिक साजिश करार दिया है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, उनके विरोध को दरकिनार कर अगर इन दोनों गांवों को लालाप ग्राम पंचायत में शामिल किया जाता है तो वे, आगामी पंचायतीराज के चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
बता दें कि, अपनी मांग को लेकर खोड़वा और हरिपुरा के कई ग्रामीण नागौर पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि, खोड़वा और हरिपुरा गांव अभी बेरवास ग्राम पंचायत में आते हैं. जो खींवसर तहसील और पंचायत समिति के अधीन है. अब लालाप को नई ग्राम पंचायत बनाकर दोनों गांवों को इसमें शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. जो मूंडवा पंचायत समिति में आएगी. इससे उन्हें सामान्य कामकाज के लिए भी चक्कर लगाने पड़ेंगे.