नागौर. जिले के नागौर तहसील का सुरजनिवास गांव, जहां तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी और उनकी राजस्व टीम शुक्रवार की सुबह पहुंची है. यहां तहसीलदार चौधरी और उनकी टीम ने गांव सुरजनियावास से गगवाना तक खेतों के बीच से जाने वाले कटानी रास्ते को खुलवा दिया. ग्रामीणों से समझाइश कर 40 साल से बंद दो किलोमीटर लंबा रास्ता अब खोल दिया गया है. रास्ते के खुलने से सुरजनियावास व खेतोलाव के एक हजार से अधिक ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यालय गगवाना तक पहुंचने के लिए छोटा व सुगम रास्ता मिल सका है.
यह संभव हो पाया गया, जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में संचालित किए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के जरिए. यह तो महज उदाहरण है, जिला कलेक्टर नागौर के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत हर शुक्रवार को हर तहसील के कई गांवों में खेतों से गुजरने वाले बंद रास्तों को खुलवाकर किसानों को राहत प्रदान की जा रही है.
जायल में नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन व उनकी राजस्व टीम ने भी गांव सांडिला में खेतों के बीच से जाने वाले करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रास्ते को चौड़ा करवाया और बीच-बीच में बंद किए गए रास्ते को भी खुलवाया. यह रास्ता खुलने से सांडिला व उंचाइड़ा गांव के बीच की दूरी कम हो गई है और इससे करीब 50 से 60 किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं.
पढ़ें:मुख्य सचिव ने अफसरों संग की वर्चुअल बैठक, औषधीय पौधों के वितरण और सार-संभाल के दिए निर्देश