राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

40 साल से बंद दो किलोमीटर लंबा रास्ता खुलवाया, आसान हुई खेतों की राह...किसान खुश - Nagaur News

नागौर तहसील का सुरजनिवास गांव में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रास्ता खोले अभियान के तहत 40 साल से बंद दो किलोमीटर लंबा रास्ता खुलवाया गया. रास्ता खुल जाने से किसानों के खेतों तक पहुंचने की राह आसान हो गई है.

नागौर तहसील,  किसान, नागौर समाचार, Nagaur Tehsil,  Farmer, Nagaur News , rajasthan news
40 साल से बंद रास्ता खुलवाया

By

Published : Jun 25, 2021, 11:55 PM IST

नागौर. जिले के नागौर तहसील का सुरजनिवास गांव, जहां तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी और उनकी राजस्व टीम शुक्रवार की सुबह पहुंची है. यहां तहसीलदार चौधरी और उनकी टीम ने गांव सुरजनियावास से गगवाना तक खेतों के बीच से जाने वाले कटानी रास्ते को खुलवा दिया. ग्रामीणों से समझाइश कर 40 साल से बंद दो किलोमीटर लंबा रास्ता अब खोल दिया गया है. रास्ते के खुलने से सुरजनियावास व खेतोलाव के एक हजार से अधिक ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यालय गगवाना तक पहुंचने के लिए छोटा व सुगम रास्ता मिल सका है.

यह संभव हो पाया गया, जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में संचालित किए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के जरिए. यह तो महज उदाहरण है, जिला कलेक्टर नागौर के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत हर शुक्रवार को हर तहसील के कई गांवों में खेतों से गुजरने वाले बंद रास्तों को खुलवाकर किसानों को राहत प्रदान की जा रही है.
जायल में नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन व उनकी राजस्व टीम ने भी गांव सांडिला में खेतों के बीच से जाने वाले करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे रास्ते को चौड़ा करवाया और बीच-बीच में बंद किए गए रास्ते को भी खुलवाया. यह रास्ता खुलने से सांडिला व उंचाइड़ा गांव के बीच की दूरी कम हो गई है और इससे करीब 50 से 60 किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं.

पढ़ें:मुख्य सचिव ने अफसरों संग की वर्चुअल बैठक, औषधीय पौधों के वितरण और सार-संभाल के दिए निर्देश

डेगाना में भी तहसीलदार रामनिवास बाना व उनकी राजस्व टीम ने गांव पालियास व एक अन्य जगह पर रास्ते संबंधी प्रकरण का निवारण करवाया और किसानों को उनके खेत तक जाने की सुगम राह दिलाई.मानसून सीजन शुरू होने से ठीक पहले किसानों को उनके खेत तक जाने की सुगम राह देने के लिए चलाया जा रहा रास्ता खोलो अभियान किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रहा. कई जगह तो किसानों की सर्वसम्मति से खेतों के बीच में से नए रास्ते भी बनाए गए. अभियान के तहत रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ-साथ खुलवाए गए रास्तों पर बिटिया गौरव पट्टिका भी लगाई गई. इन बिटिया गौरव पट्टिका पर गांव की मेधावी बेटियों के नाम अंकित किए गए हैं.

जिले भर में रास्ते संबंधी 25 प्रकरणों का निस्तारण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार, 25 जून को जिले के विभिन्न गांवों में किसानों के बीच खेतों के रास्ते संबंधी 25 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. उन्होंने बताया कि जिले की नागौर तहसील में 04, मूण्डवा में 01, जायल में 03,खींवसर में 02, मेड़ता में 02, डीडवाना में 03, लाडनूं में 02, नावां में 02, मकराना में 02, डेगाना में 02 तथा रियांबड़ी ब्लाॅक में रास्ते संबंधी 03 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details