राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : मकराना में दो बाइकों की भिड़ंत...एक की मौके पर मौत, दूसरा जख्मी

नागौर में बुडसू गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

nagore news, rajasthan news
नागौर में सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Oct 5, 2020, 4:04 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकरना पंचायत समिति के बुडसू गांव के पास स्थित टोल नाके से कुछ ही दूरी पर दो बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद रूपपुरा कुचामन सिटी के रहने वाले मृतक राम सिंह पुत्र मोहन सिंह के शव को मकराना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. साथ ही घायल को भी इलाज के लिए इसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचाक किया जा रहा है. वहीं, घटना को लेकर मृतक राम सिंह के चचेरे भाई भंवर सिंह ने मकराना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंःनागौरः प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने सभी विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, बुनियादी समस्याओं पर की चर्चा

पुलिस ने भी मामला दर्ज करने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही प्राथमिकी के आधार पर मकराना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फूटेज खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details